Short Term Crop Loan 2022, अल्पकालीन फसली ऋण 2022 किसानो को 01 अप्रैल से मिलेगा अल्पकालीन फसली ऋण

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here

Short Term Crop Loan 2022: सहकारिता विभाग द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में रबी की फसल का फसली ऋण का आवंटन कर दिया गया है। और रबी फसली ऋण का वितरण करने की प्रक्रिया को 01 April 2022 से शुरू कर दी गई है। जो 31 July 2022 तक वितरण होगा। सहकारिता मंत्री के अनुसार राज्य में 20000 करोड़ रूपए का अल्पकालीन फसली ऋण बिना ब्याज देने का टारगेट रखा गया है। और इस योजना के अंतर्गत 25 लाख किसानो को लाभान्वित करना का टारगेट रखा गया है। यह ऋण राज्य में अलग-अलग सहकारी बैंको द्वारा दिया जा रहा है। अलग-अलग जिले को आवंटित राशि की तालिका आपको आर्टिकल के अंत में दी गई है जिसकी मदद से आप जान सकते है की किस जिले को कितने रूपए अल्पकालीन रबी फसली ऋण के लिए स्वीकृत हुए है।

प्रीवियस आर्टिकल

 Mukhymantri Rajshri Yojana 2022 मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑनलाइन फॉर्म

 JAM 2022 (14 Feb 2022) Joint Admission Test Masters 2022

 Special BSTC 2022 Online Form स्पेशल बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म 2022

 Bihar PHED Junior Engineer Recruitment 2022 Apply For 288 Posts

 Rajasthan Panchayati Raj JEN Recruitment 2022 Total 2180 Posts

Short Term Crop Loan 2022

अल्पकालीन ऋण उन किसानो को दिया जा रहा है जिनके पास उनकी नाम से राज्य में कही कृषि भूमि है और उस कृषि भूमि पर किसानो को अल्पकालीन फसली ऋण दिया जा रहा है मित्रो आपको बता दे की अल्पकालीन फसली ऋण में किसान को एक बार में 10000 रूपए की एकमुश्त राशी का भुगतान किया जाता है और जिन किसानो के 5 बीगा से कम कृषि भूमि है उनको 9500 हज़ार रूपए की एकमुश्त राशी का भुगतान किया जा रहा है इसमें से किसान को 500 रूपए सिक्यूरिटी राशी के रूप में अकाउंट में जमा रखनी पड़ती है और बाकी किसान अपनी मर्जी से निकाल सकते है |

सहकारी ऋण पोर्टल राजस्थान

अल्पकालीन फसली ऋण किसान भाइयो के लिए ब्याज मुक्त राशी है जिसको तय समय में भरकर उसकी लिमिट को बढ़ाया जा सकता है यह राशी प्रत्येक 6 माह में भरकर दोबारा उसी समय उससे ज्यादा राशी उठाई जा सकती है कहने का मतलब किसान के लेन-देन के (व्यवहार) के अनुसार ये राशी बढती है और अधिकतम 1 लाख तक की लिमिट बनाई जा सकती है |

रबी की फसलो में अब तक लगभग 15 लाख किसानो को लोन स्वीकृत किया गया है

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया की वर्ष 2021-22 में सहकारिता बैंक द्वारा खरीफ की फसल में 18 लाख किसनो को 4583 करोड़ रूपए और रबी की फसल में वर्ष 2022 में 05 मार्च 2022 तक 15 लाख किसानो को 4442 कोरोड़ रूपए का फसली ऋण स्वीकृत कर DMR (डिजिटल मेम्बर रजिस्टर ) के जरिये उनके खाते में  भुगतान कर दिया गया है ये ऋण किसानो को उनकी निर्धारित साख सीमा एवम बैंक के पास उपबल्ध वित्तीय संसाधनों के अनुसार फसली ऋण वितरित किया जा रहा है |

अल्पकालीन फसली ऋण पोर्टल

आपको बता दे की जिन किसानो को बड़ी राहत देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किया गया निर्णय खरीफ सहकारी फसली ऋण जमा होने की तारीख अब 30 जून तक बढ़ा दी गई है सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के अनुसार कोरोना वायरस से किसानो को राहत देते हुए खरीफ 2022 के सहकारी अल्पकालीन फसली ऋण की वसूली अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून या फसली ऋण लेने की तिथि से एक वर्ष जो भी पहले हो तक बढाई गई है  सहकारिता विभाग ने इस सबंध में आदेश जारी कर दिए गये है | जिससे किसानो को 0% ब्याज का लाभ मिलेगा|

अल्पकालीन फसली ऋण के लिए आवेदन कहाँ पर करे

अल्पकालीन फसली ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन ग्राम सेवा सहकारी समिति में ऑनलाइन  किया जा सकता है इसके लिए आवेदक को अपने खेत की जमाबंदी की फोटोप्रति, आधार कार्ड, को-ऑपरेटिव बैंक की बैंक डायरी  भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड के साथ भूमि मालिक के बायो मैट्रिक सत्यापन के साथ ऑनलाइन आवेदन होगा और आवेदन होने के 5 से 7 दिवस के अंदर ही किसान के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर फसली ऋण के स्वीकार होने के सन्देश आने के साथ ही उनके बैंक खाते में राशी जमा कर दी जाती है |इस आवेदन का  आवेदन शुल्क नही है |

Short Term Crop Loan 2022:वर्ष 2021-22 में खरीफ और रबी की फसल ऋण का वितरण 01 अप्रैल को होगा जो खरीफ फसलो के लिए वितरण होगा जो ब्याज मुक्त होगा इसमें 10000 हज़ार करोड़ रूपए का ऋण खरीफ के सीजन और 10000 करोड़ रूपए का ऋण रबी की फसल में वितरण होगा | सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया की इस वर्ष किसानो को फसली ऋण 25% बढ़ाकर दिया जायेगा और इस वर्ष तीन लाख नए किसानो को इस ऋण से जोड़ा जायेगा अल्पकालीन फसली ऋण खरीफ की फसलो में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक और रबी के सीजन के ऋण का वितरण 1 सितम्बर से 31 मार्च तक किसानो को वितरित किया जाता है इस बार लॉकडाउन के कारण इसको 01 अप्रैल से शुरू किया गया है |

जिलेवार रबी का फसली ऋण विवरण

जिले का नाम स्वीकृत ऋण
श्री गंगा नगर300 करोड़
हनुमानगढ़ 260 करोड़
बाड़मेर250 करोड़
जयपुर570 करोड़
पाली200 करोड़
सीकर300 करोड़
जोधपुर290 करोड़
चित्तोडगढ300 करोड़
जालोर 250 करोड़
भीलवाड़ा300 करोड़
झालावाड़240 करोड़
झुंझुनू250 करोड़
नागौर240 करोड़
कोटा220 करोड़
अलवर220 करोड़
अजमेर190 करोड़
भरतपुर170 करोड़
सवाई माधोपुर190 करोड़
बीकानेर200 करोड़
चुरू150 करोड़
दौसा140 करोड़
उदयपुर190 करोड़
बूंदी150 करोड़
बारा120 करोड़
जैसलमेर100 करोड़
सिरोही90 करोड़
डूंगरपुर50 करोड़
बांसवाडा100 करोड़
टोंक110 करोड़
अल्पकालीन फसली ऋण 2022

सहकारी ऋण पोर्टल वेबसाइट-http://rajsahakar.rajasthan.gov.in/

Comments are closed.