Sikar Army Rally Bharti 2022:सीकर आर्मी रैली भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है स्टूडेंट्स सीकर आर्मी रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 30 जून इस 14 अगस्त के मध्य भर सकते है। Sikar Army Rally Bharti 2022 के लिए फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और दौड़ साथ में ही होगी और जो स्टूडेंट्स ये सभी क्लियर कर लेगा उनको लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। सीकर आर्मी रैली भर्ती 2022 के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित करवाई जाएगी।
Sikar Army Rally Bharti 2022
आर्मी की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए लिखित परीक्षा, परीक्षा के लिए सिलेबस, एग्जाम डेट, परीक्षा परिणाम, सोलजर जनरल, शॉप कीपर, टेक्निकल हेल्पर, नर्सिंग सहायक, ट्रेड्समेन आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है। परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि और अन्य आयोजन के लिए आवेदक इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर अन्य जानकारी लेते रहे।
Previous Articles
कुसुम योजना के तहत अब 60% सब्सिडी पर 7.5 HP तक के सोलर पंप लगने शुरू हुए
MGSU PG Time Table 2022 Released, एमजीएसयू पीजी एग्जाम टाइम टेबल 2022
SSC Junior Translator Recruitment 2022 Online Form Eligibility Exam Date Notification
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022, PM Corp Insurance, खरीफ फसल बीमा योजना 2022
Army Rally Bharti 2022 Online Form
आर्मी रैली भर्ती 2022 के लिए राजस्थान में इंडियन आर्मी द्वारा इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है काफी समय से इंतज़ार कर रहे युवाओ के लिए इस साल कोरोना की वजह से आर्मी रैली भर्ती में देरी हुई है। राजस्थान के युवाओ में आर्मी में जाने के जोश और जूनून के चलते वे सबसे ज्यादा आर्मी भर्ती की तैयारी करते है और पुरे साल जमकर फिजिकल की तैयारी करते है। सीकर आर्मी रैली भर्ती में जाने के इच्छुक युवा निर्धारित तिथि में अपना ऑनलाइन फॉर्म इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट से भरे। और अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आर्मी की साइट से ही जानकरी ले जिसका ऑफिसियल लिंक हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।
Sikar Army Rally Bharti 2022 Documents
इच्छुक आवेदकों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले उनके पास GD के लिए 10th पास और ट्रेडमेन के लिए 8th पास की मार्कशीट होनी चाहिए और इसके अलावा आधार कार्ड में और नाम और जन्म दिनांक 10th मार्कशीट के अनुसार होना चाहिए। इसके बाद ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए और साथ में आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो जो तीन माह से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। ये सभी आपके पास होने पर आप सावधानी पूर्वक अपना आवेदन करे यदि आपने पिछले वर्ष आवेदन किये है तो आप उसी ईमेल से लॉगिन कर दोबारा फॉर्म भरे। इंडियन आर्मी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन होता है इसलिए आप इसमें एक ही बार अपना पंजीकरण कर सकते है इसके बाद आपको लॉगिन ऑप्शन से ही फॉर्म भरना होता है।
Indian Army
आवेदकों को सलाह दी जाती है की वे किसी प्रकार के दलाल या एजेंट के चक्कर में न आये न ही किसी को पैसे दे। इंडियन आर्मी रैली भर्ती में पूरी प्रक्रिया निशुल्क होती है आपको सिर्फ अपने मेहनत और जज्बे से इसको हासिल करना हैं।
Sikar Army Rally Bharti Educational Qualification
- Sol. GD (All Arms)-आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th कक्षा पास हो और सभी विषयो के 45% मार्क्स हो और प्रत्येक सब्जेक्ट में कम से कम 33% मार्क्स होने चाहिए।
- Sol. Tech. (Technical Arms- Arty, Army Air Defence)- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th PCM & इंग्लिश से कम से कम 45% अंको से पास होना चाहिए। और इंग्लिश में 50% मार्क्स होने चाहिए।
- Sol. Clerk/Store Keeper Technical All Arms- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास 60% अंको से किसी भी संकाय से पास हो। कम से कम 50% अंक होने जरूरी और इंग्लिश, मैथ्स, लेखा में 50% अंक जरूरी।
- Sol. Nursing Assistant (Army Medical Corps)- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCB और साथ में इंग्लिश कुल 50% अंक से 12th पास और कम से कम 40% अंक होने चाहिए।
- NA VET- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCB/M और साथ में इंग्लिश कुल 50% अंक से 12th पास और कम से कम 40% अंक होने चाहिए।
- Sol. Tech (Avn & Amn Examiner)-आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM और साथ में इंग्लिश कुल 50% अंक से 12th पास और कम से कम 40% अंक होने चाहिए।
- Sol Tradesmen (All Arms)- आवेदक 8th या 10th क्लास से पास हो सभी विषयो का कम से कम स्कोर 33% हो।
Army Rally Bharti 2022 Selection Process
- Online Application Form Submission
- Admit Card Download
- Physical Fitness Test
- Document Checking
- Army Medical Test
- Review of Medical Unfit Candidates
- Army Bharti Written Test
- Preparation of Merit List
- Declaration of Result of Written Test
इंडियन आर्मी रैली भर्ती में जरूरी डॉक्यूमेंट
- Domicile Certificate
- Caste Certificate
- Religion Certificate
- Unmarried Certificate
- NCC Certificate (if Any)
- Aadhaar Card
- Affidavit
- Admit Card
- Application Form
- Education Qualification Certificate
- School Character Certificate
- GP Sarpanch Character Certificate
- Passport Size Photographs 24 Copies With White Background
- Relation Certificate
सीकर आर्मी रैली भर्ती में शामिल तीन जिलों सीकर, जयपुर और टोंक के आवेदकों के लिए परीक्षा की तारीख और स्थान अभी तक बताया नहीं गया जो एडमिट कार्ड आने पर बताया जायेगा एडमिट कार्ड आवेदक की रजिस्टर ईमेल पर भेजा जायेगा।
Apply Now | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |