Rajasthan SSO ID Registration :SSO ID राजस्थान के निवासियों को सभी प्रकार की सरकारी सेवाओ को प्रदान करने के लिए लांच किया गया पोर्टल है जिसे राजस्थान सरकार द्वारा 2013 में लांच किया गया था | इस पोर्टल में यूजर के एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद उसकी एक उनिक ID बन जाती है जिसे SSO ID नाम दिया गया है इस पोर्टल पर राजस्थान सरकार की 40 से अधिक सरकारी विभागों की सेवा उपबल्ध है | जिसका लाभ SSO ID के माध्यम से इसका लाभ ले सकता है |
राजस्थान सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओ का लाभ इस पोर्टल के जरिये लिया जा सकता है सरकार द्वारा लगभग सभी सेवाओ को ऑनलाइन कर दिया है और SSO के जरिये एकल खिड़की की मदद से सभी सरकारी सेवाओ का लाभ इस पोर्टल से दिया जा रहा है चाहे वो राजस्थान सरकार की भर्तियो के ऑनलाइन फॉर्म हो या किसी सिटीजन सेवा का लाभ लेना हो इस पोर्टल पर अवेलेबल है |
SSO ID Registration Rajasthan Login
प्रीवियस आर्टिकल
SSO ID Registration Rajasthan:SSO पोर्टल को राजस्थान आईटी विभाग द्वारा विकसित किया गया है और आईटी विभाग ही इसके रख-रखाव का कम करता है उडी आपके अभी तक SSO ID नही बनाई है या बनाने के बारे में जानने के इच्छुक है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है आपको इस पोस्ट में SSO ID सभी प्रकार के प्लेटफार्म से बनाने के बारे में बताया जायेगा |
राजस्थान सरकार द्वारा जारी इस SSO (सिंगल साईन-ऑन) पोर्टल से आप एक ही ID से राजस्थान सरकार की सभी सरकारी सेवाओ का लाभ ले सकते है इसके अलावा आप SSO से राजस्थान सरकार की भर्तियो के ऑनलाइन फॉर्म इस पोर्टल से भर सकते है इस पोर्टल पर राजस्थान सरकार के सभी भर्तियो की सूची Recruitment Portal पर होती है |
SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) कैसे बनाये
SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बनाने के लिए आपको 4-5 आप्शन मिलेंगे जिससे आप SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बना सकते है SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) तीन प्रकार की बनती है जिसमे सबसे ज्यादा सिटीजन ID बनती है इसके बाद उद्योग और गवर्नमेंट एम्प्लोयी की SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बनती है SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) भारत का कोई भी नागरिक बना सकता है लेकिन जन आधार और भामाशाह से केवल राजस्थान के निवासी ही SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बना सकता है बाकी ईमेल , फेसबुक और ट्विटर से SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बना सकता है |
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड
- फेसबुक
- ट्विटर
- ईमेल
आधार कार्ड से SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) कैसे बनाये
आधार कार्ड से SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बनाने के लिए यूजर के पास आधार नंबर होना जरूरी है और इसके साथ ही उसके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी जुड़ाहुआ होना जरूरी है यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर अपडेट नही है तो आपको इसमें फिंगरप्रिंट का आप्शन मिलता है |आपको बता दे की SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) वन टाइम रजिस्ट्रेशन है अत: आप SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बनाते समय अपने सही और चालू मोबाइल नंबर और अपना पूरा बायोडाटा सही ही भरे जिससे बाद में आपको कोई दिक्कत न हो |
- आपको सबसे पहले SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) नाम लिखकर अपने ब्राउज़र में ओपन करना है |
- अब आपको सबसे उपर के लिंक पर क्लिक करना है और आगे खुले हुए पेज में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है अगर आपकी SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बनी हुई है तो आपको लॉग इन पर क्लिक करना है |
- अब आपको आधार के आइकॉन पर क्लिक करना है और आपका आधार कार्ड नंबर डालना है और OTP पर क्लिक करना है और OTP सबमिट करना है बाद में आपको आपके आधार कार्ड के नाम से SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) आपका यूजर नाम आएगा जिसे आप बदल भी सकते है या समे रख सकते है और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड इंटर कर सबमिट कर दे और अपने पासवर्ड को ध्यान में रखे आपकी SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बन कर तेयार हो गई है आप इसे लॉग इन कर सकते है |
जन आधार कार्ड या भामाशाह से SSO ID कैसे बनाये
- आपको सबसे पहले SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) नाम लिखकर अपने ब्राउज़र में ओपन करना है |
- अब आपको सबसे उपर के लिंक पर क्लिक करना है और आगे खुले हुए पेज में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है अगर आपकी SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बनी हुई है तो आपको लॉग इन पर क्लिक करना है |
- अब आपको जन आधार के आइकॉन पर क्लिक कर आपका जन आधार संख्या डालना है और और गेट डिटेल्स पर क्लिक करना है तो आपके सभी सदस्यों की लिस्ट आपके सामने होगी आपको जिसकी SSO ID बनानी है उसका नाम चयन कर OTP पर क्लिक करना है उसके बाद OTP को सबमिट करना है बाद में आपको आपके जन आधार कार्ड के नाम से SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) आपका यूजर नाम आएगा जिसे आप बदल भी सकते है या समे रख सकते है और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड इंटर कर सबमिट कर दे और अपने पासवर्ड को ध्यान में रखे आपकी SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बन कर तेयार हो गई है आप इसे लॉग इन कर सकते है |
ईमेल से SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) कैसे बनाये
- आपको सबसे पहले SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) नाम लिखकर अपने ब्राउज़र में ओपन करना है |
- अब आपको सबसे उपर के लिंक पर क्लिक करना है और आगे खुले हुए पेज में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है अगर आपकी SSO ID (सिंगल साईन-ऑन) बनी हुई है तो आपको लॉग इन पर क्लिक करना है |
- अब आपको ईमेल के आइकॉन पर क्लिक करना है |
- बाद में आपको आपके Device में लॉग इनईमेल पर भेजा जायेगा और आपका ईमेल का यूजर नाम ही SSO ID में शो होगा आप इसे बदल सकते है और अपना पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना है आपकी SSO ID तेयार है आप इसे लॉग इन के सकते है |
बाकी बचे तरीके में ईमेल वाला ही तरीका है आप उसी प्रकार से फेसबुक और ट्विटर से SSO ID बना सकते है|
SSO ID Registration Link-https://sso.rajasthan.gov.in/register
SSO ID Login Link-https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Sir beyrojgar bataan nhi mil rha h
Sir Mera June July August month Ka beyrajgar bahtaa nhi mil raha h
Form submited
V.badla po . kherwada
V.badla .po badla kherwada pn 313803