New Business Idea: अगर आप अपना नया बिज़नस स्टार्ट करने की सोच रहे है और किसी Business Idea लेना चाह रहे है तो हम आपके लिए लाये है एक ऐसा बिज़नस जो आपको घर बैठे कमाई देगा (Earn Money Form Home) और इस बिज़नस की करीब हर घर में लोकप्रियता और डिमांड है और इस बिज़नस को घर के सभी सदस्य और महिलाये भी कर सकती है। और इस Business में आपको कोई बड़ा निवेश (Investment) करने की जरूरत नही है। जी हाँ हम बात कर रहे है नमकीन बिज़नस (Namkeen Making Business) की। जिसे आप शुरू कर लाखो रूपए की कमाई कर सकते है। जरूरत है तो सिर्फ आपके इच्छाशक्ति की जिससे आप अपने Business को शुरू कर सके।
नमकीन बिज़नस को लेकर बड़ी बड़ी कंपनी बाज़ार में है लेकिन अगर आप इस बिज़नस को करते है तो अपने प्रोडक्ट में दमदार बनाते है तो आपका बिज़नस धीरे-धीरे स्पीड पकड़ता जायेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लोकल मार्किट में अपने पांव जमाने होंगे जिससे आप प्रोडक्ट लोग खरीदे।
नमकीन बनाने का बिज़नस शुरू कैसे करे:
Namkeen बनाने के बिज़नस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको निवेश के लिए पैसे (Money) जुटानी होगी। और इस पैसे से आपको नमकीन बनाने की मशीन खरीद, कच्चा माल खरीदना, फ़ूड प्रोसेसिंग का लाइसेंस लेना, अपने कर्मचारियों की सैलरी और बिज़नस शुरू करने के लिए अपने मार्किट के आस-पास अच्छी जगह का चुनाव करना जहाँ आपको कच्चा माल आसानी से मिल सके और तेयार माल को अपने नजदीकी और अन्य बाजारों में बेच सके।
कच्चा माल, बिजली और कर्मकारो की उपलब्धता
Namkeen Making Business को स्टार्ट करने के लिए आपके पास बिजली, कच्चा माल जैसे बेशन, मुंग, दाल, चना दाल, मोठ दाल, मशुर, मोगर, मूंगफली के दाने, खाद्य तेल आदि की खरीद करनी होगी और साथ में ये कार्य करने के लिए कामगारों और पैकिंग करने के लिए जरूरी सामान की जरूरत होगी।
Namkeen Making Business Profit & Investment
नमकीन बनाने के बिज़नस में आपको शुरआती निवेश आपको 3 से 4 लाख तक होगी। मुनाफे की बात करे तो आपको इसमें 20% तक मुनाफा होगा। जिसे आप शुरआत में कम रख सकते है जिससे आपके प्रोडक्ट अच्छे बिकने लगे। इसके बाद आप इसे और अधिक बढ़ा सकते है।