Business Ideas: आज हम आपको एक ऐसे बिज़नस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से शुरू कर अपनी अच्छी आमदनी (Earn Money) कमा सकते है। और आप इसे आसानी से शुरू कर सकते है। इस बिज़नस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 25 हज़ार रूपए का निवेश करना है। जिससे आप बड़ी रकम (Earn Big Money) कमा सकते है।
मात्र 25000 रूपए में शुरू करे ये ये बिज़नस
अगर आप एक अच्छा बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप 25 हज़ार रूपए लगाकर इसे शुरू कर सकते है और आपको इससे प्रतिमाह 25 से 30 हज़ार रूपए की कमाई हो सकती है। अगर आप बिज़नस किसी ऑन लोकेशन पर है तो आपकी ये कमाई 50 हज़ार रूपए प्रतिमाह तक जा सकती है। ये कारोबार है Car Washing Business का आइये जानते है आप इसे कैसे स्टार्ट कर सकते है और इसके लिए क्या क्या जरूरी है।
01 लाख रूपए तक आती है कार्ड वाशिंग की मशीन
आपको बता दे की बाजार में कार वाशिंग मशीन 01 लाख रूपए तक की प्रोफेशनल/कमर्शियल मशीन की कीमत 01 लाख रूपए तक आती है लेकिन आपको आना कार्य 0 से शुरू करना है तो आपको बाजार में 10 से 12 हज़ार रूपए तक से कीमत शुरू हो जाती है।
आपको सबसे पहले एक 02 हॉर्स पॉवर की मोटर लेनी है जिसकी कीमत 12 से 14 हज़ार रूपए तकज होती है इसके बाद आपको एक नोजल, पाइप, वेक्यूम क्लीनर 30 से 40 लीटर जो करीब आपको 10 हज़ार रूपए के आस-पास मिलेगा। इसके बाद आपको वाशिंग के लिए शेम्पू और अन्य सामग्री खरीदनी है।
कैसे शुरू करे बिज़नस
Car Washing Business को शुरू करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक अच्छी लोकेशन जहाँ से पहले से मोटर मार्किट हो जहाँ से पर गाडियों का रिपेरिंग का कार्य होता है वहां की लोकेशन देखनी है जिससे आपको वहां पर अच्छा कम मिलेगा और आपको अच्छी कमाई मिलेगी।
Business Ideas:कार वाशिंग बिज़नस में कैसे होगी कमाई
कार धोने के बिज़नस में आपको कमाई कैसे होगी कैसे आपको चार्ज करना है और कितना चार्ज करना है इसकी निर्भरता उस शहर पर आधारित होती है। जैसे छोटे शहरों में 150 रूपए का चार्ज होता है वही बड़े शहरों में इसका चार्ज 300 से 450 रूपए तक भी होता है इसके अलावा चार्ज गाड़ी पर निर्भर करता ही की आपके ग्राहक के पास बाइक, कार या कोई अन्य कमर्शियल वाहन है तो चार्ज इसके अनुसार होगा।
3 thoughts on “Business Ideas: मात्र 25 हज़ार रूपए में शुरू करे ये बिज़नस और हर महीने करे बम्पर कमाई जाने इस बिज़नस के बारे में”