UNIRAJ New Exam Pattern 2022: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने स्नातक और स्नातकोतर/ सर्टिफिकेट और एनी सभी पाठ्यक्रमो के लिए एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया। राजस्थान यूनिवर्सिटी में म,पढने वाले रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए नया परीक्षा पैटर्न लागु किया गया है। शेक्षिक सत्र 2021-22 के एग्जाम अब नए पैटर्न के आधार पर आयोजित होंगे। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। यूनिवर्सिटी से की और से अभी तक टाइम टेबल की घोषणा नही की गई है। लेकिन संभावित अप्रैल अंतिम या मई के पहले सप्ताह तक परीक्षा शुरू हो सकती है। परीक्षा टाइम टेबल और एडमिट कार्ड से सबंधित जानकारी आपको अलग से ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे। राजस्थान यूनिवर्सिटी की अन्य अपडेट की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिलती रहेगी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सभी जारी किया सभी कक्षाओ के लिए नया एग्जाम पैटर्न
Rajasthan University के स्नातक और स्नातकोतर/व्पयावसायिक/सेमेस्टर/डिप्लोमा की परीक्षा आयोजित होगी। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2021-22 की जिन परीक्षाओ का समय पाठ्यक्रम के अनुसार तीन घंटे के स्थान पर अब डेढ़ घंटे की समयावधि होगी। और परीक्षा के कुल पूर्णाक के 50% प्रश्न पत्र को हल करना होगा। स्नातक कला/वाणिज्य/विज्ञान संकाय जिसमे एक विषय में दो प्रश्न पत्रों का आयोजन होता है। जिसकी दोनों पेपर की समयावधि 03 घंटे की होगी। उक्त तीन घंटे की समयावधि के कला/विज्ञान संकाय के कुछ विषय के प्रश्न पत्र जिनकी संख्या दो से अधिक है उनकी परीक्षाओ का आयोजन दो प्रश्न पत्रों का आयोजन एक ही पारी में आयोजित होगा । तथा शेष प्रश्न पत्र की परीक्षा आगामी डेढ़ घंटे में आयोजित की जाएगी।
UNIRAJ New Exam Pattern 2022
जिन प्रश्न पत्रों की समयावधि पाठ्यक्रमानुसार डेढ़ घंटे एवं 02 घंटे निर्धारित है उन प्रश्न पत्रों को परीक्षर्थियो के लिए हल करने की अवधि यथावत रहेगी। एवं परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रमानुसार कुल पूर्णाकों के अँसुअर ही प्रश्नो को हल करना होगा।इसके अतिरिक्त प्रश्न पत्र में विकल्प जैसे अथवा, इकाई के अनुसार प्रश्नो को हल करने की बाध्यता नहीं रहेगी।
Rajasthan Univeristy Practical Exam Pattern 2022
शैक्षणिक सत्र 2021-22 की समस्त प्रायोगिक परीक्षा यूनिवर्सिटी द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों से परीक्षार्थियों के द्वारा महाविधालय में जमा करवाई गई फाइल/असाइनमेंट के आधार पर ही आयोजित करवाई जाएगी। इस सबंध में नियमित रूप से अध्यनरत परीक्षार्थी सबंधित महाविधालय/विभाग के निर्देशन में फाइल/असाइनमेंट तैयार कर जमा करवाएंगे तथा स्वयपाठी परीक्षार्थी आवंटित प्रायोगिक प्रशिक्षण केंद्र के शिक्षको के निर्देशन में फाइल/असाइनमेंट तैयार करेंगे। तथा अपनी फाइल/असाइनमेंट प्रायोगिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर प्रायोगिक परीक्षा के प्रमाण पत्र के साथ अनिवार्य रूप से जमा करवायंगेअसाइनमेंट प्रायोगिक परीक्षा केंद्र द्वारा छात्रों की फाइल/असाइनमेंट जमा करते समय उनकी उपस्थिति आवयश्यक रूप से करवानी होगी जिसकी एक प्रति यूनिवर्सिटी को प्रेषित किया जाना अनिवार्य है।
Join Telegram | Click Here |
More Vacancy Details | Click Here |
Uniraj Exam Pattern PDF | Click Here |
Official Website | https://www.uniraj.ac.in/ |