UP BC Sakhi Yojana:UP BC सखी योजना में ग्रामीण मिशन बैंकिंग करेस्पोंडेंट सखी के लिए ऑनलाइन आवेदन करनी वाली महिलाओ को अब शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। शॉर्टलिस्ट करने वाली महिलाओ की संख्या 56000 हज़ार के आस-पास है। अब इन महिलाओ को 6 दिन की ट्रेनिंग के बाद एग्जाम होगा और 50% अंको से पास होने वाली महिलाओ को BC सखी बनने का अवसर मिलेगा और मार्च माह तक महिलाये इस फील्ड में काम करने लगेगी।
UP BC Sakhi Yojana Training & Exam
जो महिलाये ट्रेनिंग के परीक्षा में पास नहीं हो पाती है उन महिलाओ को दोबारा मौका नहीं मिलेगा और इनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल होने वाली महिलाओ को शामिल किया जायेगा। इस तरह से जरूरत के अनुसार प्रतीक्षा सूची में वरीयता क्रम मेजन शामिल किया जायेगा।
up bc sakhi yojana result
ट्रेनिंग हों जाने और परीक्षा पास करने वाली महिलाओ को 6 माह तक 4000 हज़ार रूपए मिलेंगे और साथ में 75000 हज़ार रूपए तक ऋण भी मिलेगा और इसके साथ ही महिलाओ को गणवेश भी दी जाएगी जो उनको अपने कार्य के दौरान पहननी होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा UP की महिलाओ को रोजगार देने के लिए शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को राजय सरकार द्वारा रोजगार के अवसर सर्जित किया जायेंगे इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पांडेंट सखी बनाने का फैसला लिया गया है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को बैंक से पैसे देगी जिससे लोगो को बैंको में नहीं जाना पड़ेगा।
BC Sakhi Yojana UP
दोस्तों आज हम आपको BC सखी योजना के बारे में बताएंगे की आप किस तरह से इस योजना का लाभ उठा सकते है और कैसे इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगा जिसे आप इसकी पूरी जानकरी ले पाएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और जाने उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम के बांरे में खास जानकारी।
Name of State | Uttar Pradesh |
Launched By | CM Yogi Aaditay Nath |
Beneficiary | Women’s of UP |
Salary | 4000+ Comission |
Scheme Name | BC Sakhi Yojana |
UP Banking Sakhi Yojana
UP सरकार ने UP Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को अब डिजिटिल माध्यम से लोगो को घर तक बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी जिससे लोग अपने घर से ही पैसे का लेन-दें कर सकते है। जिससे लोगो को बैंको में कम आना-जाना पड़ेगा और महिलाओ को रोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बनेगी। उप्र बैंकिंग संवादाता सखी योजना 2020 के अंतर्गत महिलाओ को 6 माह तक 4 हज़ार रूपए की तनख्वाह प्रतिमाह सरकार द्वारा दी जाएगी और इसके अलावा महिलाओ को बैंकिंग लेनदेन पर कमीशन भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी स्कीम
CM योगी आदित्य नाथ ने 35938 स्वय सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रूपए का रिवॉल्विंग फण्ड जारी किया है यह पैसा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया है इन पैसो से मास्क, समेत सिलाई, कढ़ाई, पतल, और मसालों का उत्पादन कर रही NGO की महिलाओं को मदद मिलेगी।
BC सखी योजना के लाभ और फायदे
- ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग लेन-देन को सुलभ बनाने के लिए लोगो को उनके घर तक बैंकिंग सेवाएं दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत उप्र की महिलाओ रोजगार के अवसर खड़े करना और उनको आत्म निर्भर बनाना।
- Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana के अंतर्गत 58 हज़ार महिलाओ को रोजगार दिया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत इच्छुक महिलाये आवेदन कर सकती है।
- महिलाओ को ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए खुद का लैपटॉप खरीदने के लिए 50000 रूपए की धनराशि प्रत्येक बैंक सखी को दी जाएगी।
- इस योजना में एक बैंकिंग सखी को तैयार करने 75 हज़ार रूपए का खर्च आएगा।
- महिलाओ को इस रोजगार में 4000 रूपए सैलरी और लेनदेन पर कमीशन दिया जायेगा।
Online Form Process
राज्य की इच्छुक महिलाये जो इस रोजगार को प्राप्त करना चाहती है और लोगो को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना चाहती है वे महिलाये BC सखी योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन करवा सकती है। इस योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई अधिकृत पोर्टल नहीं बनाया गया है। इसलिए आवेदक को अभी इस योजना के आवेदन के लिए इंतज़ार करना होगा इस सबंध में आवेदन पत्र के बांरे में कोई सूचना अगर सरकार द्वारा आती है तो आपको जल्द ही अवगत करवा दिया जायेगा। जिसकी सूचना आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दे देंगे।
Please loan give me