Utkarash Classes Setup New Branch:उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर द्वारा राजस्थान में अपार सफलता के बाद अब प्रयागराज उत्तरप्रदेश और पटना बिहार में भी खोली जा रही है। उत्कर्ष संस्थापक श्री निर्मल गहलोत द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अब आने वाले दिनों में कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। निर्मल सर द्वारा अब प्रयागराज और पटना में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए स्टूडियो स्थापित किये जायेंगे। जिससे वहाँ के स्थानीय अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की तैयारी करने का मौका मिलेगा और अभ्यर्थिओ को गुणवत्ता युक्त शिक्षा कम पैसे में उनके मोबाइल तक पहुंचाई जाएगी। उक्त दोनों स्थानों नवरात्रा में ऑनलाइन कक्षाओ का संचालन शुरू कर दिया जायेगा।
Utkarash Classes Setup New Branch
Previous Articles
RAJUVAS Animal Husbandry 2020-21 Two Year Diploma दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा राजुवास बीकानेर
Rajasthan BSTC Results 2020 Pre D.El.Ed. Result @ Https://Predeled.Com
RPVT Counselling 2020 Rajasthan Pre Veterinary Test (RPVT-2020)
Sarpanch Winner List 2020 राजस्थान विजेता सरपंच लिस्ट 2020 @ Http://Sec.Rajasthan.Gov.In/
उत्कर्ष द्वारा पटना और बिहार में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ स्टूडियो में कार्य करने वाले कार्मिको के भी आवेदन मांगे है। इच्छुक फैकल्टी मेम्बर्स, स्टूडियो, असिस्टेंट, टाइपिस्ट, कंटेंट राइटर्स व ऑफिस ब्वाय अपना रिज्यूम अपनी पूरी डिटेल्स के साथ उत्कर्ष की ऑफिसियल ईमेल hr@utkarsh.com परभेज सकते है
Utkarash Classes Prayajraj UP
उत्कर्ष राजस्थान राज्य में ऑनलाइन कॉम्पिटिशन की तैयारी करवाने वाला एकमात्र संस्थान है। जो की छात्रों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा कम पैसे में उपलब्ध करवा रहे है। उत्कर्ष द्वारा कोरोनाकाल में छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान नहीं आये इसके लिए सबसे सस्ते ऑनलाइन कोर्स दिए है और अब अकादमिक कोर्स भी कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क दिए जा रहे है। उत्कर्ष क्लासेज वर्तमान में आधुनिक डिजिटिल शिक्षा का मैग्नाकार्टा साबित हो रही है। उत्कर्ष द्वारा ऑनलाइन कॉम्पिटिशन की तैयारी के साथ अनेको प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाते है। साथ ही गरीब और बालिका शिक्षा के ऊपर पैसे भी उत्कर्ष द्वारा खर्च किये जाते है।
उक्त जानकरी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से प्राप्त की गई है इसलिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने पर्सनल कार्य या कक्षाओ से सबंधित जानकारी उत्कर्ष की ऑफिसियल ईमेल से प्राप्त करे या वेबसाइट पर विजिट करे। ऑफिसियल वेबसाइट-https://www.utkarsh.com/
I need job
Job sir please
Studio job
Studio