Rajfed Online Registration 2022, गेंहू, सरसों, चना की ऑनलाइन खरीद ऑनलाइन होगा पंजीकरण

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here

Rajfed Online Registration 2022:राजफेड द्वारा की जाने वाली सरकारी खरीद MSP पर सरसो चना गेंहू के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ईमित्र कीओस्क पर शुरू कर दिया गया है। पिछले वर्ष के आधार पर 25 मार्च 2022 को आज शुरू हो गए है। ऑनलाइन पंजीकरण ईमित्र कीओस्क के माध्यम से शुरू हो गए है।

Rajfed Online Registration 2022

प्रीवियस आर्टिकल

PM Kisan First Installment पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई लिस्ट हुई जारी, 8 करोड़ किसानो के खातो में आई पहली क़िस्त

PM Kisan Maandhan Yojana, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना -pmkmy.gov.in

COVID-19 Ex-Gratia Payments List Download PDF कोविड-19 अनुग्रह भुगतान राशी

राजफेड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 Rajasthan

अब किसानो से समर्थन मूल्य पर 25 क्विंटल के स्थान पर 40 क्विंटल की खरीद होगी ये मात्रा सरसों और चने की निर्धारित है इसके अलावा गेंहू किसान के पास जितना हो उतना ही बेच सकते है इसके लिए कोई सीमा रेखा नही है |राजफेड के अनुसार बीकानेर जिले में 61 हज़ार 800 किसानो की  फसल की तुलाई होगी जिसमे चना के किसानो की संख्या 43 हज़ार 800 और सरसों के किसानो की संख्या 17 हज़ार 960 है |

राजफेड समर्थन मूल्य भाव 2022

किसान अपनी फसल को बेचने के लिए वो किसी भी राज्य सरकार के अधिकृत एमित्र कीओस्क या सबंधित खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है किसान को पहचान के रूप में आधार कार्ड , जन आधार कार्ड, गिरदावरी और बैंक डायरी को साथ में ले जाना है ऑनलाइन पंजीकरण सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा |

राजफेड खरीद केंद्र

सहकारिता विभाग ने चना गेंहू और सरसों के लिए बीकानेर में 15 खरीद केंद्र स्वीकृत किये गये है गाँवो में 67 केंद्र अतिरिक्त बनाये गये है ताकि किसान अपनी फसलो को अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर बेच सके गेंहू की खरीद के लिए श्री डूंगरगढ़, नोखा और लूणकरणसर को खरीद केंद्र बनाया गया है |

राजफेड MSP

सहकारिता नें समर्थन मूल्य पर सरसों के भाव 4425 रूपए, चना के 4875 रूपए और गेंहू के 1925 रूपए निर्धारित किये गया है |सहकारिता विभाग जिले में पहली बार 24 अतिरिक्त गौण मंडी बनाई है |

राजफेड ऑफिसियल वेबसाइट- http://rajfed.gov.in/

19 thoughts on “Rajfed Online Registration 2022, गेंहू, सरसों, चना की ऑनलाइन खरीद ऑनलाइन होगा पंजीकरण”

  1. Why are you taking fingerprints? Lowdown is going on and we cannot come. Fingerprints shouldn’t be taken during this pandemic. Our city is in red zone. Why are you not purchasing gram and sarso through otp

    Reply
  2. Why are you taking fingerprints? Lowdown is going on and we cannot come. Fingerprints shouldn’t be taken during this pandemic. Our city is in red zone. Why are you not purchasing gram and sarson through otp

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here